Freelancing Kya Hota Hai - फ्रीलांसर कैसे बन सकते है
फ्रीलांसिंग एक कॉन्ट्रैक्ट – बेस्ड (contract – based) व्यवसाय है। जहां व्यक्ति सिर्फ किसी एक संस्थान में काम नहीं करते बल्कि अपनी सेवा कई सारे क्लाइंट्स (clients) को देते है। Freelancing एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं इस काम में आपको बिना इन्वेस्टमेंट के स्टार्ट कर सकते हैं और एक जबरदस्त पैसा कमा सकते हैं Freelancing आप कही से कर सकते है | आप जहां से चाहे वहां से कर सकते हैं ये काम ऑनलाइन काम होता है इस काम में पैसे भी जबरदस्त कमाई होता है लेकिन इस काम को सीखना होगा तभी आप एक अच्छा पैसा कमा पाएंगे | फ्रीलांसिंग करने वालों को Freelancer (फ्रीलांसर) कहते है।
फ्रीलांसिंग को एक उदाहरण की मदद से समझने का प्रयास करते है। के कोई एक यूट्यूबर (YouTuber) है वह अपना विडियो बनाता है पर उसके पास इतना समय नहीं है कि वह अपने वीडियो को एडिट कर सकें या फिर उसे वीडियो एडिटिंग नही आती हैं। तो फिर वह ऐसे व्यक्ति को ढूंढेगा के जो उसकी वीडियो की एडिटिंग कर सकें। उसकी इतनी बजट नहीं है कि वो किसी फुल टाइम वीडियो एडिटर को हायर कर सकें या फिर उसके पास उतना काम ही नहीं है कि फुल टाइम वीडियो एडिटर को हायर करने की जरूरत पड़े।
दूसरी तरफ आपको वीडियो एडिटिंग आती है। आप दोनों का किसी freelancing website या किसी और माध्यम से संपर्क हुआ। आपको उसने वीडियो एडिटिंग करने का प्रोजेक्ट दिया आपने उसे तय समय में पूरा किया जिसके बदले आपको पैसे मिले। इस काम को ही फ्रीलांसिंग कहते हैं। उम्मीद है कि इस उदाहरण से आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि फ्रीलांसिंग क्या होता है।
फ्रीलांसिंग के लिए आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर, आपके काम से जुड़ी जरूरी सॉफ्टवेयर और अच्छी नेटवर्क कनेक्शन होनी चाहिए। आपके पास अगर लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप स्मार्टफोन से भी कुछ फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है। जैसे कॉन्टेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग आदि। स्मार्टफोन से फ्रीलांसिंग करना थोड़ा मुश्किल होगा और समय भी ज्यादा लगेगा।
Freelancer Kaise Banenge - फ्रीलांसर कैसे बनेंगे ?
एक अच्छ फ्रीलांसर को कई प्रकार के कार्य आना चाहिए जिस को Freelance Skills कहते हैं यहाँ पर कुछ टॉप स्किल बता रहे है जिसका मार्केट में बहुत डिमांड है और इसके आपको अच्छे खासे पैसे भी मिलेंगे।
Top Freelance Skills
- Mobile App Development
- Graphic Design
- Website Design
- Virtual Assistant
- Writing
- Tutoring
- Translation
- Video Editing
- Social Media Marketing
- Web-Site design
- Search Engine Optimization (SEO)
0 टिप्पणियाँ
HAVE ANY DOUBT PLEASE LET ME KNOW