Blogging kya hai - ब्लॉग्गिंग क्या है
लेकिन ब्लॉग बनाने के लिए आपको किन-किन कठिनाइयों से गुजारना पड़ेगा और आपको क्या-क्या करना होगा सभी बातों का इस लेख में चर्चा किया गया है। इस आर्टिकल को अंत तक अगर आप सही तरीके से पढ़ ले तो आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी कोई भी समस्या नहीं रहेगी और आप इससे पैसे कमाने के तरीके भी सीख जाएंगे। हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को सही और सठिक जानकारी देना है जिस से की Blogging kya hai - ब्लॉग्गिंग क्या है, ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इस के बारे मैं जो भी इस लेख को पढ़े उन को अपनी लक्ष्य को हासिल करने मैं कोई कठिनाई न हो।
Blogging से Related जरुरी Definitions- महत्वपूर्ण जानकारियां
Blogging शुरू करने से पहले आपको इन की जानकारी होना आवश्यक हो जाता हैं:
1:- Blog
Blog को हम एक तरह से Online Diary कह सकते हैं, जो इंटरनेट पर हर समय उपलब्ध रहती हैं और user इसे कभी भी ऑनलाइन पढ़ सकता हैं।
2:- Blogger किस को बोला जाता है।
Blogger उस व्यक्ति को कहते हैं जो अपनी वेबसाइट पर Blog को लिखता हैं, या जो उस ब्लॉग का मालिक होता हैं। Blogging Kya Hai उस के बारे मैं एक Blogger ही आपके लिए समय-समय नयी जानकारी, updates, blog post, stories और अपने विचार आपके सामने रखता हैं।
3:- Blog Post क्या है
एक Blogger अपने blog या वेबसाइट पर लिखता हैं उसे ब्लॉग पोस्ट article या post कहते हैं। Blogging Kya Hai जैसे अभी आप जो ये पोस्ट पढ़ रहे हैं, ये भी एक “Blog Post” जिसे इस blog में विस्तार से बताया गया हैं।
4:- Blogging कैसे करैं।
जो भी Blogger अपने Blog या वेबसाइट पर रोज अच्छी-अच्छी जानकारी Post करता हैं, design update, SEO करना, links बनाना आदि करना ही Blogging कहलाता है । Blogging Kya Hai इस का मतलब उसे यूँ कहे की इन सभी कामो को मिलाकर ही “Blogging” कहा जाता हैं। इसके लिए आपमें थोड़ी खुंबियाँ होनी जरुरी हैं ताकि आप समय-समय कुछ नया सीखते रहे।
ब्लॉग्गिंग के प्रकार-Types Of Blogging
आप Blog के बारे में बहुत कुछ जान चुके हैं । Blogging Kya Hai साधारण भाषा में blog का मतलब जानकारी शेयर करना होता हैं। अगर कोई व्यक्ति ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमाना चाहे तो उसे Professional blogging करना कहते हैं। इस आधार पर blogging को हम 2 भागो में बात सकते हैं।
1:- Hobby Or Personal Blogging
2:- Professional Blogging
Professional Bloggers वे ब्लोग्गेर्स होते हैं जिनको blogging करना एक तरह का बिज़नेस होता हैं जिसे वो full time blogging करके अच्छा-खासा पैसा कमाते हैं।Blogging Kya Hai इनके blog और websites पर जो ads आप देखते हो, इन्हे ads से ये पैसा कमाते हैं। इन ads से ये bloggers महीने में अच्छा-ख़ासा पैसा कमा लेते है। आप के जानकारी के लिए Professional blogging के कुछ उदाहरण निचे दिए गए हैं।
- Subscriptions Of Content
- Advertisement
- Online Courses
- E-books
- Affiliate Links
0 टिप्पणियाँ
HAVE ANY DOUBT PLEASE LET ME KNOW